कच्चा पाम तेल की कीमत में 0.91% की तेजी

Wednesday, Dec 14, 2016 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति तथा घरेलू मांग बढ़ने के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा बाजार में कच्चे पाम तेल (सी.पी.ओ.) की कीमत 0.91 प्रतिशत बढ़कर 564 रुपए प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी डिलिवरी के लिए कच्चे पाम तेल का भाव 5.10 रुपए या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 564 रुपए प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 67 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार दिसंबर डिलिवरी के लिए सीपीओ की कीमत 4.80 रुपए या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 566.80 रुपए प्रतिग्राम 10 किलोग्राम रही। इसमें 149 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से कारोबारियों ने ताजा लिवाली से सीपीओ के भाव में तेजी आई।

Advertising