कच्चे पाम आयल का वायदा भाव 0.57% मजबूत

Monday, Aug 08, 2016 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में मांग बढऩे और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच कच्चे पाम आयल का वायदा भाव 0.57 प्रतिशत 514.20 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया। मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने की डिलीवरी के लिए कच्चा पाम आयल (सी.पी.आे.) 63 लाट के कारोबार में 2.90 रुपए या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 514.20 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया। इसी तरह अगस्त का अनुबंध 69 लाट के कारोबार में 1.90 रुपए या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 528.50 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया।

 

विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच हाजिर बाजार में मांग बढऩे से सी.पी.आे. के वायदा भाव में तेजी आई। 

Advertising