कच्चा पाम तेल वायदा 0.44 प्रतिशत गिरा

Tuesday, Jan 16, 2018 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः मांग में गिरावट के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से आज कच्चा पाम तेल वायदा भाव 0.44 प्रतिशत गिरकर 563.40 रुपए प्रति दस किलोग्राम रह गया।  इसके अलावा\क्र, स्टॉक उपलब्धता बढऩे और उपभोक्ता क्षेत्रों से निरंतर आर्पूति  से भी भाव पर दबाव बना रहा।  

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजमें फरवरी डिलीवरी वाला कच्चा पाम तेल वायदा भाव2.50 रुपये यानी0.44 प्रतिशत गिरकर 563.40 रुपए प्रति दस किलोग्रामरह गया । इसमें173 लॉट का कारोबार हुआ।  इसी तरह , जनवरी डिलीवरी वाला कच्चा पाम तेल 2.40 रुपए यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 557.80 रुपए प्रति दस किलोग्राम रहा। इसमें 115 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली और हाजिर बाजार में कमजोर मांग रहने से कच्चे पाम तेल में गिरावट का रुख रहा।

Advertising