कच्चा तेल 5% फिसला, सोना सपाट

Friday, May 26, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्पादन कटौती पर सहमति के बावजूद कच्चा तेल फिसल गया है। कच्चे तेल में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के नीचे नजर आ रहा है। उत्पादन कटौती 9 महीने बढ़ाने पर ओपेक सहमत हो गया है। वहीं फेड मिनट्स के चलते डॉलर में दबाव बरकरार है जबकि सोने में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है और ये 1254 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है।

कॉपर एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें- 372.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 376 रुपए
लक्ष्य- 368 रुपए

चांदी एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें- 39850 रुपए
स्टॉपलॉस- 40100 रुपए
लक्ष्य- 39500 रुपए

Advertising