कच्चे तेल के दाम में मामूली बढ़त, सोना उछला

Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः ओपेक ने क्रूड उत्पादन कटौती की सीमा बढ़ाने के संकेत दिए हैं, जिसके कारण कच्चे तेल के दाम में मामूली बढ़त नजर आ रही है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं कमजोर डॉलर ने सोने को एक महीने के ऊच्चतम स्तरों पर पहुंचा दिया है।

सोना एमसीएक्स
खरीदेंः 28740 रुपए, स्टॉपलॉसः 28620 रुपए, लक्ष्यः 29050 रुपए

कच्चा तेल एमसीएक्स
खरीदेंः 3140 रुपए, स्टॉपलॉसः 3100 रुपए, लक्ष्यः 3220 रुपए

Advertising