कच्चे तेल के दाम में तेजी, सोने में मामूली गिरावट

Wednesday, Apr 05, 2017 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्लीः क्रूड उत्पादन और भंडार गिरने की खबरों के चलते कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 54.5 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 51.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि सोने में मामूली गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.15 फीसदी गिरकर 1,256.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कॉमैक्स पर चांदी 0.4 फीसदी टूटकर 18.25 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 3310 रुपए
स्टॉपलॉसः 3285 रुपए
टारगेटः 3350 रुपए

सोना एमसीएक्स (जून वायदा)
बेचेंः 29100 रुपए
स्टॉपलॉसः 29200 रुपए 
टारगेटः 28800 रुपए

Advertising