कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बढ़ी, चेक करें आज कितना पहुंचा पेट्रोल-डीजल का रेट

Wednesday, Sep 07, 2022 - 10:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ओपेक देशों के द्वारा उत्पादन में कटौती के ऐलान के बाद भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल चीन सहित दुनिया भर के देशों में मंदी की आशंका की वजह से मांग घटने के संकेत हैं इसी वजह से कारोबारी क्रूड को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं। जिससे कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड गिरावट के साथ 92 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया था। मंगलवार को ही कीमतों में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। फिलहाल निवेशकों की नजरें ओपेक देशों के साथ साथ फेडरल रिजर्व और चीन में कोविड के मामलों पर है।

कहां पहुंचा कच्चा तेल

ब्रेंट क्रूड बुधवार को सुबह के कारोबार में एक प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर 92 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे पहुंच गया है। वहीं डब्लूटीआई फिलहाल 85 डॉलर के स्तर के आसपास बना हुआ है। कच्चे तेल में अगस्त के अंत से ही गिरावट का रुख है। 29 अगस्त को ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पर था। फिलहाल कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे है यानि 10 दिन के अंदर ब्रेंट क्रूड 13 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा सस्ता हो चुका है। हफ्ते की शुरुआत में ही क्रूड में तब हल्की तेजी देखने को मिली थी जब ओपेक देशों ने उत्पादन में कटौती का ऐलान किया था। हालांकि मांग घटने की आशंका के बाद कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई। चीन में कोविड को लेकर सख्त नियमों की वजह से मांग में लगातार दबाव बना हुआ है। वहीं यूरोपियन देशों में भी सुस्ती की आशंका से कच्चे तेल को लेकर सेंटीमेंट्स बिगड़े हैं, जिसका असर कीमतों पर है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

jyoti choudhary

Advertising