''कच्चे तेल की कीमतों में कमी से भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा''

Tuesday, Nov 17, 2015 - 12:11 PM (IST)

दुबई: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल माहौल बना है। इससे पैट्रोलियम कंपनियों के घाटे की भरपाई हो पाई है, साथ ही मुद्रास्फीति को भी नियंत्रण में रखने में मदद मिली है। वित्त मंत्री ने कहा कि तेल कीमतों में कमी से सरकार को भी सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने में मदद मिली है। जेतली ने कहा कि इससे हमारी पैट्रोलियम कंपनियों को हो रहे नुकसान की भरपाई हो पाई है और साथ ही महंगाई को भी नियंत्रण में रखने में मदद मिली है। वहीं रिजर्व बैंक भी नीतिगत दरों में कमी कर पाया है। 

जेतली ने कहा कि पिछले कुछ माह से तेल कीमतें जिस स्तर पर बनी हुई हैं उससे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अनुकूल वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल कीमतों में कमी का मतलब यह है कि उत्पादक देशों से संपदा का प्रभावी तरीके से उपभोग वाले देशों को स्थानांतरण हो सकता है। वित्त मंत्री यहां दो दिन की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा पर पहुंचे। वह अपनी इस यात्रा के दौरान निवेशकों को भारत में निवेश के अवसरों के बारे में बताएंगे। 

Advertising