आईओसीएल का मुनाफा 80 प्रतिशत गिरा

Friday, May 27, 2016 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल एवं गैस विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आई.ओ.सी.एल.) को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 1235.64 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि के 6285.35 करोड़ रुपए से 80.34 प्रतिशत कम है। 

कम्पनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल एकल आय भी वित्त वर्ष 2014-15 के 94791.51 करोड़ रुपए से 14.44 प्रतिशत कम होकर 81106.96 करोड़ रुपए पर आ गई है। आई.ओ.सी.एल. ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2014-15 में उसे एकल आधार पर 5273.03 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2015-16 में 97.21 प्रतिशत बढ़कर 10399.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान उसकी कुल एकल आय 441670.18 करोड़ रुपए से 20.11 प्रतिशत गिरकर 352849.41 करोड़ रुपए पर आ गई है। उसने बताया कि निदेशक मंडल ने 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 8.50 रुपए यानी 85 प्रतिशत अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। 

एच.पी.सी.एल. का मुनाफा 28 प्रतिशत गिरा
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पिछले एक साल के दौरान कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कम्पनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एच.पी.सी.एल.) को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 1552.94 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि के 2162.39 करोड़ रुपए से 28.18 प्रतिशत कम है। वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में उसकी कुल एकल आय 45631.08 करोड़ रुपए थी जो वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में 6.64 प्रतिशत गिरकर 42603.09 करोड़ रुपए रह गई।

पी.वी.आर. को 10.25 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा  
सिनेमाघरों का संचालन करने वाली कम्पनी पी.वी.आर. लिमिटेड का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 10.25 करोड़ रुपए रहा। कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में कम्पनी का शुद्ध घाटा 35.65 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य अवधि में कम्पनी की शुद्ध बिक्री 38.18 प्रतिशत बढ़कर 410.45 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 297.04 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष में कम्पनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9 गुना बढ़कर 118.73 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में 12.76 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2015-16 में कम्पनी की शुद्ध बिक्री में 26.51 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1,868.81 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष में 1,477.12 करोड़ रुपए रही थी।  पीवीआर 47 शहरों में 524 सिनेमा स्क्रीनों का संचालन करती है।

8 प्रतिशत गिरा बी.ई.एम.एल. का मुनाफा
परिवहन एवं उत्खनन आदि के लिए भारी उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक कम्पनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बी.ई.एम.एल.) को 2015-16 की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 154.58 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जो 2014-15 की समान अवधि के 168.85 करोड़ रुपए से 8.45 प्रतिशत कम है। 

कम्पनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल एकल आय भी 2014-15 के 1,301.14 करोड़ रुपए की तुलना में 21.32 प्रतिशत कम होकर 1,023.77 करोड़ रुपए पर आ गई है। बी.ई.एम.एल. ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान 2015-16 में एकल आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा करीब 8 गुना बढ़कर 52.65 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान उसकी कुल एकल आय भी 2,868.69 करोड़ रुपए की तुलना में 5.37 प्रतिशत बढ़कर 3,022.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। उसने बताया कि निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4 रुपए अंतिम लाभांश देने का सुझाव दिया है।  

रिलायंस पॉवर को 320 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ  

रिलायंय पॉवर का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 15.8 प्रतिशत बढ़कर 320.16 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 276.47 करोड़ रुपए था।  कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य अवधि में परिचालन से उसकी आय 2,604.85 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में उसे 1,635.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। अनिल अंबानी समूह की कम्पनी रिलायंस पॉवर का कर इत्यादि की देनदारी के बाद पूरे वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 1,361.94 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में 1,028.32 करोड़ रुपए था। इस अवधि में कम्पनी की कुल आय पिछले वर्ष की 7,202 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,038.50 करोड़ रुपए रही।
 

भेल का चौथी तिमाही का मुनाफा घटा 
बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कम्पनी भारत हेवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 59.5 प्रतिशत घटकर 359.58 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 888.35 करोड़ रुपए रहा था। कम्पनी ने शेयर बाजार को बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन से उसकी आय 21.5 प्रतिशत घटकर 10,004.77 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 12,745.19 करोड़ रुपए रही थी। इस अवधि में कम्पनी के कुल खर्च में कटौती आई और यह 9,883.76 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 11,345.53 करोड़ रुपए रहा था। पूरे वित्त वर्ष के लिए भेल को 895.93 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध नुक्सान हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष में कम्पनी ने 1,452.38 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

Advertising