मार्च के हाई से 30% नीचे आया कच्चा तेल, चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

Monday, Oct 31, 2022 - 01:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से अच्छी गिरावट आई है। यूएस डबल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर्स अपने मार्च के उच्च स्तर से 30 फीसदी नीचे आ चुका है। वैश्विक ऊर्जा कीमतें गिरकर रूस-यूक्रेन युद्ध के पहले के स्तर तक आ रही हैं। कमजोर मांग की आशंकाओं के चलते प्राकृतिक गैस और कोयले की कीमतें भी कई महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं। सोमवार को शुरुआती कारोबार में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। 

ब्रेंट ऑयल 0.78 फीसदी या 0.72 डॉलर की गिरावट के साथ 93.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 87.41 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

राजधानी में पेट्रोल-डीजल के भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

नोएडा में सोमवार को पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपए और डीजल की कीमत 89.76 रुपए प्रति लीटर है।

यहां SMS कर जान सकते हैं भाव

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising