कच्चा तेल 3 महीने के निचले स्तर पर

Wednesday, Jul 27, 2016 - 07:04 PM (IST)

लंदनः आपूर्ति के जारी दबाव के बीच अमरीका में भंडार में उम्मीद से काफी कम गिरावट आने के कारण आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लुढ़ककर 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई। ब्रेंट क्रूड 0.41 डॉलर कमजोर होकर 44.46 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमरीकी क्रूड का सितंबर वायदा भी 0.11 डॉलर गिरकर 42.81 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। यह इसका पिछले 3 महीने का निचला स्तर है। 

 

विश्लेषकों के अनुसार, अधिक आपूर्ति के दबाव के कारण कच्चे तेल की कीमतें लगातार लुढ़क रही हैं। इसके अलावा अमरीकन पैट्रोलियम इंस्टीट्यट द्वारा मंगलवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अमेरिका में कच्चा तेल भंडार में 8 लाख 27 हजार बैरल की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इसमें 23 लाख बैरल की कमी आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा था।  

Advertising