एशिया में कच्चे तेल में तेजी जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2016 - 12:35 PM (IST)

सिंगापुर: संकटग्रस्त यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की मदद के लिए और प्रोत्साहन उपाय किए जाने के यूरोपीय केंद्रीय बैंक के संकेत से आज एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। हालांकि विश्लेषकों ने उम्मीद जताई कि जरूरत से अधिक आपूर्ति से तेजी सीमित रहेगी। 

यूरोपीय केंद्रीय बैंक के प्रमुख मारियो द्राघी ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त मौद्रिक प्रोत्साहन उपाय मार्च तक किए जा सकते हैं। इस बयान से वैश्विक बाजारों की धारणा को बल मिला। अमरीकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च डिलीवरी के लिए भाव 5 सेंट बढ़कर 29.58 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं ब्रेंट का भाव 13 सेंट बढ़कर 29.38 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। कल ब्रेंट करीब 5 प्रतिशत और डब्ल्यूटीआई 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ।   

विश्लेषकों ने कहा कि एक रिपोर्ट में पिछले सप्ताह अमरीकी भंडारण अनुमान से कम बढऩे के आंकड़ों से भी कच्चे तेल में तेजी को बल मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News