ओपेक+ की मीटिंग से पहले कच्चा तेल 90 डॉलर के पार, जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 12:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कच्चे तेल की कीमत में पिछले कई दिनों से तेजी जारी है और मंगलवार को यह 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। तेल उत्पादक देशों की संगठन और उनके सहयोगी देशों यानी ओपेक प्लस (OPEC+) की आज बैठक हो रही है। इसमें तेल के उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल की कटौती के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह 2020 के बाद कच्चे तेल के उत्पादन में सबसे बड़ी कटौती होगी। इस वजह से पिछले कुछ समय से कच्चे तेल की कीमत में तेजी आ रही है। मंगलवार को भी यह तीन फीसदी उछला। इस बीच भारत में सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछले छह महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। वहीं मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कच्चे तेल की कीमत

ओपेक प्लस देशों की आज मीटिंग हो रही है जिसमें तेल के उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल की कटौती का फैसला किया जा सकता है। इस कारण पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है। मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत में तीन डॉलर से अधिक तेजी आई और यह 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसमें मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 0.19 डॉलर की गिरावट के साथ 91.61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड (WTI) 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 86.31 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलने की व्यवस्था है। यदि इसमें बदलाव होता है तो सुबह 6 बजे दाम अपने आप अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का आज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News