ग्रीनविच एसोसिएट्स, उसकी अनुषंगियों को 284 करोड़ रुपए में खरीदेगी क्रिसिल

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजेंसी क्रिसिल लिमिटेड ट्रेडमार्क के मानदंड से जुड़ी सूचनाएं प्रदान करने वाली कंपनी ग्रीनविच एसोसिएट्स एलएलसी और उसकी अनुषंगियों का चार करोड़ डॉलर यानी करीब 284.30 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी। एजेंसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

क्रिसिल ने बीएसई को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ग्रीनविच एसोसिएट्स एलएलसी और उसकी अनुषंगियों का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है। उसने कहा कि ग्रीनविच एसोसिएट्स एलएलसी की अनुषंगियों में ग्रीनविच एसोसिएट्स इंटरनेशनल एलएलसी, ग्रीनविच एसोसिएट्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनविच एसोसिएट्स जापान केके, ग्रीनविच एसोसिएट्स कनाडा यूएलसी, ग्रीनविच एसोसिएट्स यूके होल्डिंग्स लिमिटेड और ग्रीनविच एसोसिएट्स यूके लिमिटेड शामिल हैं।

एजेंसी ने बताया कि यह अधिग्रहण उसकी अनुषंगी क्रिसिल इरेवना यूएस एलएलसी के जरिए किया जाएगा। अधिग्रहण 2020 में पूरा होने का अनुमान है। बीएसई में क्रिसिल का शेयर 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,806.45 करोड़ रुपए पर चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News