क्रिसिल का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 33% बढ़कर 210 करोड़ रुपए पर

Saturday, Feb 17, 2024 - 10:26 AM (IST)

मुंबईः रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 210 करोड़ रुपए रहा। क्रिसिल में बहुलांश हिस्सेदारी एसएंडपी ग्लोबल के पास है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी परिचालन आय 11.6 प्रतिशत बढ़कर 917.7 करोड़ रुपए रही। वहीं कुल एकीकृत आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 953.6 करोड़ रुपए हो गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत आय 840.6 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी ने 28 रुपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की भी घोषणा की। इससे वर्ष के लिए कुल लाभांश इससे पिछले वर्ष के 48 रुपए के मुकाबले 54 रुपए प्रति शेयर हो गया। कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2023 में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 3,139.5 करोड़ रुपए रही, जो 2022 में 2,768.7 करोड़ रुपए थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising