क्रिकेट और कमाई का धमाका: दुबई की इकोनॉमी में आई जबरदस्त तेजी, हुई अरबों की कमाई

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था लेकिन सुरक्षा कारणों से भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए। फाइनल समेत कुल 5 मुकाबले दुबई में हुए, जिससे वहां की इकॉनमी को बड़ा फायदा हुआ।

दुबई में पर्यटन और कारोबार को मिला बढ़ावा

भारत के मैच दुबई में होने के कारण वहां पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ। भारतीय क्रिकेट फैंस और सेलिब्रिटी बड़ी संख्या में दुबई पहुंचे। होटल, रेस्टोरेंट, चार्टर्ड फ्लाइट्स और स्थानीय बिजनेस को भारी मुनाफा हुआ।

भारत के फाइनल में पहुंचते ही बढ़ी टिकटों और ट्रैवल पैकेज की मांग

4 मार्च को भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जिसके बाद फाइनल की टिकटों की मांग बढ़ गई। ‘भारत आर्मी ट्रैवल्स’ के सभी 1000 ट्रैवल पैकेज तुरंत बिक गए। भारतीय फैंस ने ट्रैवल, होटल और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी पर औसतन 800 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) खर्च किए, जिससे दुबई को करोड़ों रुपए की कमाई हुई।

टिकट बिक्री से ही दुबई को 100 करोड़ रुपए की कमाई

दुबई को टिकट बिक्री से ही अरबों रुपये की कमाई हुई। दुबई में खेले गए 5 मैचों की टिकट बिक्री से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई। फाइनल के टिकट 250 दिरहम से 12,000 दिरहम तक थे, जिससे अकेले फाइनल मुकाबले में 90 लाख दिरहम (करीब 22 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू आया।

होटल और रेस्टोरेंट रहे हाउसफुल

दुबई के होटलों, रेस्टोरेंट और एंटरटेनमेंट जोन में जबरदस्त भीड़ रही। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास मौजूद सभी होटल मैच के दौरान फुल बुक हो गए। रेस्टोरेंट, बार और स्पोर्ट्स जोन में भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे लोकल बिजनेस को भारी मुनाफा हुआ।

भारत की जीत और दुबई की कमाई, दोनों को मिला बड़ा फायदा

भारत की जीत से जहां भारतीय फैंस जश्न मना रहे हैं, वहीं दुबई की इकॉनमी को भी इस टूर्नामेंट से जबरदस्त फायदा हुआ। क्रिकेट का यह आयोजन दुबई के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ, जिससे पर्यटन और बिजनेस में भारी उछाल आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News