जनवरी के दूसरे पखवाड़े में बैंकों की ऋण वृद्धि 7.13% रही

Friday, Feb 14, 2020 - 10:31 AM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31 जनवरी 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों के ऋण कारोबार और जमा राशि में वृद्धि क्रमश: 7.13 प्रतिशत और 9.91 प्रतिशत रही। जनवरी के दूसरे पखवाड़े के अंत में बैंकों का कुल बकाया ऋण 101.02 लाख करोड़ रुपए और उनके पास जमा राशि 133.24 लाख करोड़ रुपए थी। एक साल पहले एक फरवरी 2019 को समाप्त पखवाड़े के अंत में ने 94.29 लाख करोड़ रुपए का ऋण दे रखा था और उनके पास जमा राशि कुल 121.22 लाख करोड़ रुपए थी। 

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 17 जनवरी 2020 को समाप्त पहले पखवाड़े के अंत में बैंकों की ऋण वृद्धि 7.21 प्रतिशत तथा जमा राशियों में वृद्धि 9.51 प्रतिशत थी। इस वृद्धि के साथ जनवरी के पहले पखवाड़े के अंत में बैंकों का ग्राहकों पर बकाया कुल अग्रिम 100.05 लाख करोड़ रुपए और उनके पास जमा राशि 131.26 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 के अंत में गैर-खाद्य बैंक ऋण की वृद्धि गिर कर 7 प्रतिशत रही। एक साल पहले दिसंबर के अंत गैर खाद्य ऋण की वृद्धि 12.8 प्रतिशत थी। इस दौरान सेवा क्षेत्र को दिए गए कर्ज की वृद्धि दर भारी गिरावट के साथ 6.2 प्रतिशत रह गई। दिसंबर 2018 के अंत में यह ऋण वृद्धि 23.2 प्रतिशत थी। वहीं कृषि और संबंधित क्षेत्र को दिए गए कर्ज की वृद्धि कम होकर 5.3 प्रतिशत रह गई जो कि दिसंबर 2018 में 8.4 प्रतिशत रही थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising