क्रेडिट कार्ड से खर्च पहली बार 1.4 लाख करोड़ रुपए: RBI डेटा

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 12:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रेडिट कार्ड से खर्च पहली बार 1.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि 2022-23 में क्रेडिट कार्ड से खर्च निश्चित दायरे में रहा था। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के जारी नवीनतम आंकड़ों से प्राप्त हुई।

क्रेडिट कार्ड की संख्या मई में फिर बढ़कर उच्चतम स्तर 8.74 करोड़ पर पहुंच गई थी जबकि इससे पहले अप्रैल में भी यह संख्या 8.65 करोड़ पर थी। इस वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में क्रेडिट कार्ड करीब 20 लाख बढ़े।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च वित्त वर्ष 23 में 1.1 लाख करोड़ से 1.3 लाख करोड़ रुपए के दायरे में रहा था। मई, 2023 में पहली बार क्रेडिट कार्ड से खर्च 1.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा।’

मई में प्रति क्रेडिट कार्ड खर्च राशि करीब 16,144 करोड़ रुपए रही थी। सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल हो रहे हैं। मई में एचडीएफसी बैंक के कार्ड की संख्या 1.812 करोड़ थी। इसके क्रेडिट कार्डों की कुल हुए खर्च में हिस्सेदारी 28.5 फीसदी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News