Credifin महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में 300 से अधिक लोगों को करेगी नियुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्रेडिफिन ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में परिचालन का विस्तार करेगी और अगले दो महीनों में 300 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। क्रेडिफिन 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में उपस्थिति के साथ, 150 से अधिक स्थानों पर काम करती है और 550 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है। 

क्रेडिफिन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अपने विस्तार के हिस्से के रूप में, कंपनी इन राज्यों में कार्यबल की भर्ती कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले दो महीनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 300 से अधिक लोगों को नियुक्त करना है। कंपनी महाराष्ट्र के नागपुर, मुंबई, नवी मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों और छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जैसे स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रही है।

कंपनी मध्य प्रदेश में, विशेषकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, सतना, नीमच और गुना जैसे शहरों में नए ऋण प्रस्ताव पेश करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी मध्य प्रदेश में अबतक वाहन कर्ज दे रही थी। अब वह आवास ऋण देने की तैयारी में है। क्रेडिफिन लिमिटेड की सीईओ शल्य गुप्ता ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में आवास ऋण की शुरुआत के साथ-साथ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हमारा विस्तार, भारतीय वित्तीय सेवा बाजार में प्रमुख इकाई बनने की हमारी यात्रा में मील का पत्थर है।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News