कोविड-19 ने बदल दिया इस एयरलाइंस का इतिहास, 48 साल में पहली बार हुआ घाटा

Thursday, May 14, 2020 - 08:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: सिंगापुर एयरलाइंस को अपने परिचालन के 48 साल के इतिहास में पहली बार घाटा हुआ है। कोविड-19 की वजह से दुनिया भर में लगे यात्रा प्रतिबंधों का खामियाजा कंपनी को भी उठाना पड़ा है। सिंगापुर के शेयर बाजार को कंपनी ने वीरवार को बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में उसे 21.2 करोड़़ सिंगापुर डॉलर (14.93 करोड़़ अमेरिकी डॉलर) का घाटा हुआ है।

 

इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 68.3 करोड़ सिंगापुर डॉलर (48.09 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का लाभ हुआ था। कंपनी का जनवरी-मार्च अवधि का घाटा ही 73.2 करोड़ सिंगापुर डॉलर (51.55 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है। इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 20.3 करोड़ सिंगापुर डॉलर (13.62 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का लाभ हुआ था।

 

सिंगापुर एयरलाइंस ने 1972 में अपना परिचालन शुरू किया था। तब से अब तक कंपनी को यह पहली बार घाटा हुआ है। कंपनी भारत में टाटा समूह के साथ साझेदारी में विस्तार एयरलाइंस का भी परिचालन करती है।
 

vasudha

Advertising