कोविड-19: दुनियाभर के एयरलाइन उद्योग को 84 अरब डॉलर का नुकसान

Wednesday, Jun 10, 2020 - 05:26 AM (IST)

मॉस्कोः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण दुनियाभर के एयरलाइन उद्योग को 84 अरब डॉलर के नुकसान होने के आसार है। ग्लोबल एयर ट्रांसपोटर् एजेंसी (आईएटीए) ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वैश्विक एयरलाइन उद्योग को 2020 में कोविड??-19 महामारी के के कारण 84 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। 

यहां जारी विज्ञप्ति में आईएटीए के महानिदेशक और सीईओ एलेक्जेंडर डे जुनियाक ने कहा, ‘‘वित्तीय रूप से 2020 विमानन के इतिहास में सबसे खराब वर्ष के रूप में जाना जाएगा। औसतन इस वर्ष का हर दिन उद्योग 230 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर 84.3 अरब डॉलर (84.3 बिलियन डॉलर) का नुकसान होने का अनुमान है।'' 

आईएटीए के अनुसार उद्योग के राजस्व में 2019 की अपेक्षा इस वर्ष 50 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। इन अनुमानित नुकसानों के कारण डे जुनिएक ने सरकारों से वित्तीय सहायता जारी रखने का आह्वान किया है। 

 

Pardeep

Advertising