ICICI बैंक विवाद से जुड़ी 6 कंपनियों की जांच कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय

Wednesday, Jun 13, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने आईसीआईसीआई बैंक विवाद से जुड़ी कंपनी न्यूपावर रीन्यूएबल्स और पांच अन्य कंपनियों की जांच शुरू की है। केंद्रीय मंत्री पी.पी. चौधरी ने आज यह जानकारी दी। चौधरी ने कहा कि मंत्रालय ने आईसीआईसीआई बैंक विवाद से जुड़ी छह कंपनियों के खिलाफ कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 206(5) के तहत 23 अप्रैल को जांच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड समेत छह कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है। कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई बैंक विवाद में बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर एवं उनके परिवार के सदस्यों की कथित संलिप्तता की बात की जा रही है। इस मामले को भारतीय रिजर्व बैंक और सीबीआई जैसी एजेंसियां भी देख रही हैं। यह मामला बैंक की ओर से 2010 में वीडियोकान समूह को 3,250 करोड़ रुपए के ऋण और उसके पुनर्गठन में चंदा कोचर परिवार के लोगों के जुड़े होने के आरोपों से संबंधित है। 

Supreet Kaur

Advertising