कोरोनावायरस का बुरा असरः एयरलाइंस कंपनियों के शेयर 10% तक गिरे

Friday, Feb 28, 2020 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर निवेशकों की चिंताएं बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में विमानन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए। रेटिंग एजेंसी इक्रा का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विमानन क्षेत्र का भविष्य नकारात्मक दिख रहा है। 

बीएसई में इंडिगो का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 9.99 प्रतिशत गिरकर 1,229.75 रुपए पर चल रहा था। स्पाइसजेट का शेयर भी 6.06 प्रतिशत गिरकर 82.10 रुपए पर चल रहा था। 

परिचालन बंद कर चुकी कंपनी जेट एयरवेज का शेयर 4.84 प्रतिशत गिरकर अपने निचले स्तर 24.55 रुपए पर चल रहा था। इक्रा के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों की टिकटें रद्द कर रहे हैं। इस कारण विमानन क्षेत्र के भविष्य का परिदृश्य नकारात्मक हो गया है। 
  
 

jyoti choudhary

Advertising