कोरोना वायरसः रेलवे ने PM केयर फंड में 151 करोड़ देने का ऐलान किया

Sunday, Mar 29, 2020 - 05:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भारतीय रेलवे पीएम-केयर फंड में 151 करोड़ रुपए देने जा रहा है। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए वे पीएम केयर फंड में दिल खोलकर दान करें। वहीं रक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी कर्मचारियों ने भी एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है।

रेलवे स्टाफ देंगे 151 करोड़
रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पीएम के आह्वान के बाद वे और रेल राज्यमंत्री सुरेश अगाड़ी एक महीने की सैलरी और रेलवे के 13 लाख स्टाफ एक दिन की तनख्वाह पीएम केयर फंड में दान देंगे। ये रकम 151 करोड़ के लगभग है।
 
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया है। इस ट्रस्ट को पीएम केयर फंड का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रस्ट के चेयरमैन हैं, जबकि दूसरे सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। 

jyoti choudhary

Advertising