कोरोना से सहमा बाजार, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए

Friday, Mar 06, 2020 - 12:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में एक और ब्लैक फ्राइडे का संकेत। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से विदेशी बाजारों में गिरावट। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस इकॉनमी पर कोरोना वायरस के संभावित असर को लेकर चिंता जाहिर की, जिसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई। इससे संकेत लेते हुए खासी गिरावट के साथ हुई कारोबार की शुरुआत। महज 60 सैकेंड में निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए डूब गए।

1 मिनट में 4 लाख करोड़ का झटका
सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 1,020 अंकों या 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 37,451 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 298 अंक या 2.65 फीसदी का गोता लगाकर 10,971 पर कारोबार करते हुए नजर आया। शुरुआती मिनटों में ही बाजार की बिकवाली ने निवेशकों की जेब से 4.42 लाख करोड़ रुपए की दौलत साफ कर दी। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की मार्केट कैप 147.59 लाख करोड़ रुपए घटकर 143.17 लाख करोड़ रुपए ही रह गई। रुपया भी अक्टूबर के बाद पहली दफा 74 के स्तर के नीचे फिसला। इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और एसबीआई, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4 फीसदी  से ज्यादा नीचे देखे गए। 

निफ्टी की बात करें तो यहां भी चढ़ने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलिवर अकेला शेयर है। सुबह 9:30 पर यस बैंक के शेयरों में यहां 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। RBI की पाबंदियों के बाद शेयर बाजार के निवेशक लगातार इसे 'नो' कह रहे हैं। गुरुवार को जहां बैंक के शेयर 27 फीसदी लुढ़के थे, वहीं आज मॉर्निंग सेशन में ही शेयर 80 फीसदी से ज्यादा टूट गया। बैंक के शेयर 82 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्तों के लो के करीब पहुंच गए। 

बीएसई पर बैंक के शेयरों में जहां 82 फीसदी तक की गिरावट दिखी, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी शेयर लगातारक 60 फीसदी से ज्यादा नीचे दिखाई दे रहा है। 
 

बाजार खुलने का स्तर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 856.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला। खुलते ही 1,450 अंकों तक लुढ़क गया। निफ्टी करीब 3 फीसदी नीचे 10942.75 पर खुला। यस बैंक का शेयर शुरुआत में ही 15 फीसदी नीचे लुढ़क गया।

गुरुवार को बाजार का हाल
गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था और अंत में तेजी के साथ ही बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां करीब 61.13 अंक की तेजी के साथ 38470.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी करीब 18.00 अंक की तेजी के साथ 11269.00 अंक स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलैकप इंडेक्स एक-चौथाई फीसदी बढ़ कर बंद हुए थे, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स पर यस बैंक के शेयरों ने 27 फीसदी तक की छलांग लगाई थी।
 

jyoti choudhary

Advertising