कोरोना का असर, FPI ने मई में निकाले 988 करोड़ रुपए

Sunday, May 30, 2021 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोटर्फोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई में अब तक भारतीय पूंजी बाजार से 12.39 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने मई के पहले चार सप्ताह में घरेलू पूंजी बाजार में 1,87,589.29 करोड़ रुपए लगाए जबकि इसी दौरान 1,88,577.50 करोड़ रुपए निकाले भी। इस प्रकार उन्होंने 988.21 करोड़ रुपए यानी 12.30 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की है। 

एफपीआई ने शुद्ध रूप से 44.68 करोड़ डॉलर के शेयर और 4.94 करोड़ डॉलर के डेट बेचे। वहीं, अन्य माध्यमों जैसे डेट-वीआरआर और हाइब्रिड में उन्होंने शुद्ध रूप से पूंजी लगाई। यह लगातार दूसरा महीना है जब एफपीआई ने बाजार से पूंजी निकाली है। अप्रैल में उन्होंने शुद्ध रूप से 118.56 करोड़ डॉलर (करीब 8,836) करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की थी। 

 

jyoti choudhary

Advertising