अगस्त में कोर उत्पादन 3.2% बढ़ा

Friday, Sep 30, 2016 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः सीमेंट, उर्वरक और रिफाइनरी का उत्पादन बढऩे से मौजूदा वर्ष के अगस्त में 8 प्रमुख उद्योग क्षेत्रों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 3.2 प्रतिशत बढ़ा है। सरकार के आज यहां जारी आंकडों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अगस्त की अवधि में आई.आई.पी. की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 2.4 प्रतिशत रहा था। जुलाई 2016 में आई.आई.पी. की दर 3.0 प्रतिशत रही थी। आई.आई.पी. में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उवर्रक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। 

आंकडों में कहा गया है कि अगस्त 2016 में कोयला का उत्पादन 9.2 प्रतिशत, कच्चे तेल का 3.9 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस का 5.7 प्रतिशत और इस्पात का 17 प्रतिशत गिरा है। इसके अलावा इसी अवधि में रिफाइनरी का उत्पादन 3.5 प्रतिशत, उर्वरक का 5.7 प्रतिशत, सीमेंट का 3.1 प्रतिशत और बिजली का 0.1 प्रतिशत बढा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि कोयले का उत्पादन 2.6 प्रतिशत, रिफाइनरी का 7.6 प्रतिशत, उर्वरक का 6.4 प्रतिशत, इस्पात का 5.5 प्रतिशत, सीमेंट का 4.4 प्रतिशत और बिजली का 5.7 प्रतिशत बढा है। हालांकि, इसी अवधि में कच्चे तेल का उत्पादन 3.1 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 4.2 प्रतिशत गिरा है। 

Advertising