कोर सेक्टर की ग्रोथ घटी, अप्रैल में घटकर 2.5%

Wednesday, May 31, 2017 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः कोर सेक्टर की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल में कोर सेक्टर की ग्रोथ घटकर 2.5 फीसदी रही है। मार्च में कोर सेक्टर की ग्रोथ 5.3 फीसदी रही थी। अप्रैल में स्टील उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में स्टील का उत्पादन 11 फीसदी से घटकर 9.3 फीसदी रहा है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में सीमेंट का उत्पादन -6.8 फीसदी से बढ़कर -3.7 फीसदी रहा है। कोल उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में कोयले का उत्पादन 10.8 फीसदी से घटकर -3.8 फीसदी रहा है।

महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में कच्चे तेल का उत्पादन 0.9 फीसदी से घटकर -0.6 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में नैचुरल गैस का उत्पादन 9.6 फीसदी से घटकर 2 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन 2 फीसदी से घटकर 0.2 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में फर्टिलाइजर्स का उत्पादन -3.2 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन 6.2 फीसदी से घटकर 4.7 फीसदी रहा है।

Advertising