दिसंबर में कोर इंडस्ट्री ग्रोथ में आई गिरावट, 7.4 % से घटकर हुई 4%

Thursday, Feb 01, 2018 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः दिसंबर में कोर इंडस्ट्री ग्रोथ में बड़ी गिरावट आई है। नवंबर के मुकाबले ये 7.4 फीसदी से घटकर 4 फीसदी हुई है। इस गिरावट में सबसे अहम हाथ रहा है क्रूड ऑयल,  नेचुरल गैस और स्टील आउटपुट में कमी का। दिसंबर में क्रूड ऑयल आउटपुट 0.2 फीसदी से घटकर - 2.1 फीसदी पहुंचा है वहीं स्टील आउटपुट 16.6 फीसदी से गिरकर 2.6 फीसदी रहा है। लेकिन वहीं सीमेंट और फर्टिलाइजर आउटपुट में बढ़त रही है।

दिसंबर में सीमेंट आउटपुट 17.3 फीसदी से बढ़कर 19.6 फीसदी पहुंचा है। वहीं, फर्टिलाइजर आउटपुट 0.3 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी हो गया है। दिसंबर में कोल आउटपुट -0.2 फीसदी से बढ़कर -0.1 फीसदी पहुंचा है। वहीं, नेचुरल गैस आउटपुट 2.4 फीसदी से घटकर 1 फीसदी हो गया है। वहीं आज सरकार ने जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों में संशोधन किया है। वित्त वर्ष 2016 की जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी की गई है। जबकि वित्त वर्ष 2017 के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी पर बरकार रखी है। वहीं इसी दौरान जीवीए ग्रोथ को 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 7.1 फीसदी किया गया है।

Advertising