11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची तांबे की कीमत

Saturday, Mar 16, 2024 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीनी स्मेल्टरों द्वारा उत्पादन में कटौती पर सहमति के बाद तांबे की शुक्रवार को 11 महीने के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर तीन महीने का तांबा वायदा शुक्रवार को 1.5% बढ़ गया और अप्रैल 2023 के बाद पहली बार 9,000 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गया। 

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में मई में डिलीवरी वाले तांबे की कीमत बढ़कर 4.06 डॉलर प्रति पाउंड ($8,932 प्रति टन) पर पहुंच गईं। शंघाई वायदा एक्सचेंज में तांबा दो साल के उच्चतम स्तर 70,460 युआन प्रति टन पर पहुंच गया। आपको बता दें कि बुधवार को चीनी तांबा स्मेल्टरों द्वारा कीमतें बढ़ाने के प्रयास में में कटौती करने पर समझौता हुआ। 

विश्लेषकों का कहना है कि अभी तांबें की कीमतों में ओर बढ़ोतरी हो सकती है ये जून 2024 तक 9,500 डॉलर प्रति पर जा सकती है।
 

jyoti choudhary

Advertising