देसी विदेशी यात्रियों को बेहतर हवाई सेवाओं के लिए प्रयास जारी: सिन्हा

Wednesday, Oct 11, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय नागरिक उड्यन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि राजस्थान आने वाले हर देसी विदेशी यात्रियों को बेहतर हवाई सेवा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। अजमेर जिले के किशनगढ में आज से शुरू होने वाले हवाई अडडे का औपचारिक लोकापर्ण करने के लिए जयपुर पहुंचे सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- हमारी कोशिश प्रदेश के हर बड़े शहर को हवाई सेवा से जोड़ने की है। बीकानेर पिछले दिनों हवाई सेवा से जुड चुका है आज किशनगढ में नवनिर्मित हवाई अडडे से उड़ान शुरू हो रही है।

कम लागत में तैयार किया गया हवाई अडडा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जयपुर से करीब एक सौ पांच किलोमीटर दूर किशनगढ़ में नवनिर्मित हवाई अडडे का आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नागरिक उडयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा लोकार्पण करेंगे। अजमेर जिले में धार्मिक स्थली पुष्कर व ख्वाजा साहब की दरगाह के कारण देशी और विदेशी पर्यटक और अति विशिष्ट व्यक्तियों के आने का सिलसिला रहता है। किशनगढ़ एक बहुत बड़ा मार्बल हब बन चुका है। किशनगढ़ में हवाई अड्डा शुरू होने से अजमेर शहर अब महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। अधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार किशनगढ़ एयरपोर्ट आधुनिक एवं कम लागत में तैयार किया गया हवाई अडडा है, जिस पर देश के दूसरे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। उन्होने बताया कि हवाई अड्डा टर्मिनल में 6 चैक-इन काउंटर स्थापित किए गए हैं। फोर-लेन की सड़क र्टिमनल बिल्डिंग को सीधे राष्ट्रीय राज मार्ग-8 से जोड़ेगी।

Advertising