पावर ग्रिड कारपोरेशन को मिला परामर्श अनुबंध

Monday, Apr 09, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कारपोरेशन ने पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ बांग्लादेश से 21 करोड़ रुपए का परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध हासिल किया है। पावर ग्रिड कारपोरेशन ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा , ‘‘पावर ग्रिड को परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध मिला है। यह अनुबंध पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ बांग्लादेश से 500 मेगावाट की एचवीडीसी (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट) परियोजना के लिए मिला है। इसके जरिए सुरजमणिनगर (भारत) से बिजली कोमिला नार्थ (बांग्लादेश) में बांग्लादेश के ग्रिड तक पहुंचाई जाएगी। परियोजना 1,064 करोड़ रुपए की है और इस के लिए परामर्श शुल्क 21 करोड़ रुपए रखा गया है।’’ 

Punjab Kesari

Advertising