महाराष्ट्र सरकार औद्योगिक उत्पादन बहाल करने पर कर रही है विचार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:54 AM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने अपने विभाग को एक मसौदा प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है कि कैसे उन जिलों में औद्योगिक उत्पादन फिर शुरू किया जाए, जहां कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में किसी भी औद्योगिक या व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन क्षेत्रों को कोरोना वायरस मामलों के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना गया है।

देसाई ने सोमवार शाम ट्वीट किया, ‘मैंने अपने विभाग को मुंबई और पुणे को छोड़कर शेष जिलों में औद्योगिक उत्पादन शुरू करने के बारे में एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।’ उन्होंने कहा हम केंद्र के समक्ष एक प्रमुख मांग रखेंगे कि अगले दो महीनों के लिए बैंक ऋण को बढ़ाया जाए, ताकि छोटे और मझोले स्तर के उद्योग अपने कर्मचारियों को वेतन दे सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News