40 हजार गांवों को एक वर्ष में कनेक्ट करें ऑपरेटर: प्रसाद

Sunday, Jul 28, 2019 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश के 40 हजार गांव अभी भी दूरसंचार सेवाओं की पहूंच से दूर हैं और टेलीकॉम ऑपरेटरों को एक वर्ष में इन गांवों को कनेक्ट करना चाहिए। प्रसाद ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के तीसरे संस्करण की घोषणा करते हुए कहा कि मोबाइल क्रांति के इस युग में भी देश में 40 हजार गांव इन सेवाओं की पहुंच से दूर हैं। उन्होंने बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटरों के प्रमुखों के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठा गया है और इस पर उनसे काम शुरू करने के लिए कहा गया है। 

प्रसाद ने कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटरों को एक वर्ष या उससे कम समय में ही इन गांवों को कनेक्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 120 करोड़ मोबाइल फोन, 70 करोड़ स्मार्टफोन्स और 70 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन है। टेलीकॉम कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि एक वर्ष से कम समय में ही इन गांवों को कनेक्ट कर दिया जाएगा।  

jyoti choudhary

Advertising