कांडला कंटेनर टर्मिनल को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए Concor ने किया समझौता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) ने कांडला अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल (केआईसीटीपीएल) पर कंटेनर सेवाओं को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए करार किया है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार यह रेल सेवा शुरू होने से ग्राहकों और जहाज कंपनियों को आसानी होगी। वे कांडला बंदरगाह का उपयोग कंटेनर कारोबार के लिए एक प्रमुख केंद्र (गेटवे) के तौर पर कर सकेंगे।

इस संबंध में केआईसीटीपीएल और कॉनकोर ने एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे आयात-निर्यात किए जाने वाले कंटेनरों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी के तहत कॉनकोर केआईसीटीपीएल तक एक विशेष रेल लाइन स्थापित करेगा जो देश में स्थित विभिन्न कंटेनर डिपो (आईसीडी) और बंदरगाहों तक आयात-निर्यात किए जाने वाले कंटेनरों की आवाजाही को तेज करेगा।

कॉनकोर को कंपनी अधिनियम के तहत मार्च 1988 में गठित किया था। इसने भारतीय रेलवे के सात आईसीडी का अधिग्रहण करने के बाद नवंबर 1989 में अपना कामकाज शुरू किया। अभी देश में कॉनकोर के 79 आईसीडी हैं। कंपनी के पास 72 टर्मिनल भी हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News