दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा घट रही है: मित्तल

Thursday, Oct 05, 2017 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटैल ने आज कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में एकीकरण की वजह से प्रतिस्पर्धा घट रही है। भारती एयरटैल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आज यहां कहा कि कंपनी को दूरसंचार क्षेत्र में दबाव पर उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी समिति तथा सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है। मित्तल ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र काफी वित्तीय दबाव झेल रहा है और उस पर 4.6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज का बोझ है।

इसी साल एक अंतर मंत्रालयी समूह गठित किया गया था जिसे क्षेत्र के वित्तीय संकट को हल करने के उपाय सुझाने थे। इसकी रिपोर्ट दूरसंचार आयोग के समक्ष रखी गई थी। दूरसंचार विभाग के निर्णय लेने वाले शीर्ष दूरसंचार आयोग ने पिछले सप्ताह अंतर मंत्रालयी समूह की नीलामी में खरीदे गए स्पैक्ट्रम के भुगतान की अवधि को मौजूदा के 10 साल से बढ़ाकर 16 वर्ष करने की सिफारिश स्वीकार कर ली थी। इसके अलावा आयोग ने समूह की सेवा प्रदाताओं पर लगाए जाने वाले जुर्माने में वसूले जाने वाले ब्याज को कम करने की सिफारिश भी स्वीकार की थी। 

Advertising