कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, May 14, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: शेयर बाजारों में इस सप्ताह विशेष शेयर आधारित गतिविधियां देखने को मिलेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजों से बाजार की दिशा तय होगी। सोमवार को बाजार औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया दे सकता है। ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबनीष कुमार सुधांशु ने कहा कि हमारा मानना है कि बाजार पहले ही उंचे स्तर पर है और यह और आगे जाएगा। हमें कंपनियों के बेहतर नतीजों तथा बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एन.पी.ए.) के लिए कुछ सकारात्मक खबरों की जरूरत है।

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा कि निकट भविष्य में वैश्विक स्तर पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में हमें इस सप्ताह शेयर आधारित गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल बाजार में मुनाफावसूली की स्थिति है और नियमित अंतराल पर इसमें कुछ सुस्ती आती है। हालांकि, विशेष शेयर आधारित गतिविधियां जारी रहेंगी। निकट भविष्य में हमें किसी तरह के बड़े ‘करेक्शन’ की संभावना नजर नहीं आती।

Advertising