400 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को मिलेगी राहत, टैक्स की दर में होगी कटौती

Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट कंपनियों को राहत देने के लिए बड़ी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि जिन भी कंपनियों का कारोबार 400 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा है उन सभी कंपनियों को टैक्स रेट में राहत मिलेगी। इन सभी कंपनियों का टैक्स रेट घटाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। इसके अलावा देश के छोटे उद्यमियों की मदद के लिए कई नए प्लान बनाए जा रहे हैं।

वित्त मंत्री ने 5 जुलाई को पेश हुए 2019-20 के अपने पहले फुल बजट में 400 करोड़ रुपए तक के सालाना कारोबार वाली कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया था। आपको बता दें कि आपकी कमाई से सरकार सीधे जो टैक्स काट लेती है उसे डायरेक्ट कर कहते हैं। इनमें Income Tax और Corporate Tax शामिल हैं। कंपनियों को अपने मुनाफे पर जो टैक्स चुकाना पड़ता है, उसे कॉर्पोरेट टैक्स कहा जाता है।

कंपनियों को जल्द मिलेगी राहत
उद्योग से जुड़े एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बची हुई कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को धीरे-धीरे कम किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कटौती की समयसीमा के बारे में कुछ नहीं कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधन को दोहराते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वेल्थ क्रियेट करने वाले बिजनेसमैन को हर प्रकार की मदद दी जाएगी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम संबोधन में संपत्ति सृजन करने वालों की सराहना की और कहा कि उन्हें संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।

क्या होता है कॉरपोरेट टैक्स
यह टैक्स कंपनियों पर लगाया जाता है। यह किसी प्राइवेट, लिमिटेड, लिस्टेड (शेयर बाजार में लिस्टेड) और अनलिस्टेड (जो शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं होती है) सभी तरह की कंपनियों पर लगाया जाता है। कंपनियों की जो भी आमदनी होती है, कॉरपोरेट टैक्स उस पर ही लगता है। कॉरपोरेट टैक्स सरकार के हर साल के रेवेन्यू का एक अहम हिस्सा होता है।

 

jyoti choudhary

Advertising