कंपनियों ने अप्रैल-दिसंबर में सार्वजनिक निर्गम से 92,000 करोड़ रुपए जुटाए: समीक्षा

Saturday, Jan 30, 2021 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में शेयरों के सार्वजनिक निर्गम से 92,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। कंपनियों ने अपनी कारोबारी जरूरत के लिए सबसे अधिक राइट्स निर्गम के जरिए धन जुटाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम से 62,816 करोड़ रुपए जुटाए थे। 

संसद में शुक्रवार का पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि अप्रैल-दिसंबर के दौरान सार्वजनिक निर्गम से धन जुटाने वाली कंपनियों की संख्या घटकर 33 रह गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 49 कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम से धन जुटाया था। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसंबर के दौरान शेयरों के सार्वजनिक निर्गम से 91,993 करोड़ रुपए जुटाए गए। इसमें से 60,907 करोड़ रुपए की राशि 16 राइट्स निर्गमों से जुटाई गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में राइट्स निर्गम से 51,866 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

jyoti choudhary

Advertising