खाद्य तेल, चना, दालें लुढ़कीः चीनी, गुड़ तेज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर मांग उतरने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेल की कीमतें लुढ़क गई। कारोबार की सुस्ती से चना और अधिकांश दालें भी सस्ती हो गई। वहीं, मकर संक्रांति और लोहड़ी के मद्देनजर मीठे की ग्राहकी बढऩे से चीनी तथा गुड़ के भाव चढ़ गए।

तेल-तिलहन: वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में आज मिश्रित रुख रहा। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 19 रिंगिट लुढ़ककर 3,144 रिंगिट प्रति टन बोला गया। हालांकि, मार्च के अमरीका सोया वायदा में 0.02 सेंट की मामूली तेजी रही और यह 34.83 सेंट प्रति पौंड बोला गया। घरेलू स्तर पर ग्राहकी घटने से सरसों तेल सबसे अधिक 250 रुपए प्रति क्विंटल लुढ़क गया। इसके साथ ही सोया डिगम 200 रुपए, सोया रिफाइंड 100 रुपए और बिनौला तेल तथा पाम ऑयल 50-50 रुपए प्रति क्विंटल फिसल गए। मूंगफली तेल तथा चावल छिलका तेल के भाव गत दिवस पर टिके रहे। अखाद्य तेलों के दाम लगभग अपरिवर्तित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News