निर्यात बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ लगातार मिलकर काम कर रहा है वाणिज्य विभाग: वधावन

Wednesday, Aug 26, 2020 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने बुधवार को कहा कि वाणिज्य विभाग निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है। उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे देश के निर्यात को बढ़ाने के लिए अपना पूरा योगदान करें।

वधावन ने निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 के पहले संस्करण के विमोचन के मौके पर कहा, ‘हम राज्यों को निर्यात नीतियां बनाने, वरिष्ठ स्तर पर निर्यात के कामकाज का आवंटन करने, एक समर्पित विभाग और समर्पित अधिकारी के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए, उनके साथ सक्रिय रूप से मिलकर काम कर रहे हैं।’ नीति आयोग द्वारा जारी ‘निर्यात तत्परता सूचकांक 2020’ में गुजरात शीर्ष पर है, जबकि महाराष्ट्र का दूसरा और तमिलनाडु का तीसरा स्थान है।



 

rajesh kumar

Advertising