आ रहा है फ्लिपकार्ट का 'Big Billion Day' सेल

Thursday, Dec 15, 2016 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्टूबर महीने में एक के बाद एक कुल तीन 'बिग शॉपिंग डेज' सेल लाने के बाद फ्लिपकार्ट इस साल का आखिरी बिग सेल ऑफर लाने जा रहा है। फ्लिपकार्ट इस बार चार दिनों का 'बिग बिलियन डे' सेल ला रहा है। इस बार उसकी नजर कन्ज्यूमर लोन, एक्सक्लूसिव डिवाइस और अप्लायंसेज पर होगी।

अक्टूबर जैसी बड़ी नहीं है सेल
18 से 21 दिसंबर तक चलने वाली बिग बिलियन डेज (बी.बी.डी.) सेल पहले जितनी बड़ी और विस्तृत नहीं होगी, यानि इस बार की सेल में बहुत ज्यादा सामान लिस्टेड नहीं होंगे।

ये सामान खरीद सकते हैं 
इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने मोबाइल सेक्शन में लेनोवो के6 पावर, मोटो एम, लेनोवो फैबलेट से, क्लोथ सेगमेंट में कनवर्स, पोशाक सेक्शन में लुई फिलिप्स जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन में टीवी, वॉशिंग मशीन आदि के लिए बीपीएल के साथ पार्टनरशिप की है। इन सब ब्रैंड के सामान सेल में उपलब्ध होंगे।

मिलेगी कितनी छूट?
इलैक्ट्रॉनिक्स कटैगिरी में 10 से 20% का जबकि फैशन कटैगिरी में औसत डिस्काउंट 40 से 70% के बीच होगा। फ्लिपकार्ट की डायरेक्टर (कटैगिरी डिजाइन ऐंड ऑपरेशंस) स्मृति रविचंद्रन के मुताबिक, हाल ही में लांच फ्लिपकार्ट प्राइवेट लेबल 'स्मार्टबाय' पर कोई छूट नहीं मिलेगी।

कार्ड ऑन डेलिवरी का ऑप्शन रहेगा मौजूद
स्मृति ने बताया कि एकार्ट जिन पिन कोड्स तक सामान पहुंचाता है, उन सभी के लिए कार्ड ऑन डेलिवरी का ऑप्शन रहेगा ताकि डिजिटल मनी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिल सके।

नोटबंदी का असर
नोटबंदी के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री 50% तक गिर गई। स्मृति के मुताबिक, नोटबंदी के बाद तीन दिन तक बिक्री पर जबर्दस्त असर रहा, लेकिन अब उनकी बिक्री में महज 5 से 7% की गिरावट है।

अक्टूबर की बिक्री
अक्टूबर में बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने 1 करोड़ 55 लाख तो ऐमजॉन ने डेढ़ करोड़ का सामान बेचने का दावा किया था। ऐमजॉन ने ग्रेट इंडियन सेल लगाया था जिसमें प्राइम मेंबरशिप्स का ऑफर भी दिया गया था।

Advertising