पतंजलि जैसे हर्बल ब्रांड निगल गए कोलगेट के शेयर

Sunday, Jul 15, 2018 - 04:49 AM (IST)

मुंबई: देश के सबसे बड़े कोलगेट और पामोलिव टुथपेस्ट निर्माता ने पहली बार दशकों बाद अपने शेयर 50 प्रतिशत से भी कम गिरते देख कर चिंता प्रकट की जबकि बाबा रामदेव की पतंजलि तथा दूसरे हर्बल उत्पाद बड़े स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय शेयर निरंतर निगलते जा रहे हैं। 

बाजार विशेषज्ञ नीलसन के आंकड़ों के मुताबिक मई के महीने में कोलगेट के शेयरों का मूल्य 7500 करोड़ रुपए था जिसके हिसाब से इसकी टुथपेस्ट मार्कीट में बाजार हिस्सेदारी 49.9 प्रतिशत रही थी जो पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 260 आधार अंक कम है। 1 प्रतिशत प्वाइंट 100 आधार अंकों के बराबर होता है। पतंजलि का शेयर इसी समय 240 बी.पी.एस. से 8.4 प्रतिशत बढ़ गया था जबकि डाबर, जो देश का सबसे बड़ा आयुर्वैदिक और नैचुरल उपभोक्ता उत्पाद का निर्माता है, का शेयर 70 बी.पी.एस. बढ़कर 12.6 प्रतिशत हो गया। कोलगेट का सबसे नजदीकी विरोधी हिन्दुस्तान यूनिलीवर का शेयर 90 बी.पी.एस. गिर कर 16.8 प्रतिशत पर आ गया था। 

कोलगेट इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ताओं को शापिंग बास्केट में रखे गए वाल्यूम या असली उत्पादों के मामले में कोलगेट का शेयर 2014-15 में 57.8 प्रतिशत के शिखर से लगातार 2017-18 में 53.4 प्रतिशत हो गया है। कोलगेट का मार्कीट शेयर बहुत तेजी से गिर रहा है क्योंकि उपभोक्ताओं का प्राकृतिक और हर्बल ब्रांड्स की तरफ स्वाद बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है और कोलगेट का शेयर गिरता जा रहा है।

Pardeep

Advertising