कॉगनिजेंट ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Wednesday, Oct 10, 2018 - 02:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉग्निजेंट ने इस साल अगस्त तक 200 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है। इसमें डायरेक्टर लेवल के कर्मचारी शामिल हैं। कंपनी इसके बदले में इन्हें तीन-चार महीने का वेतन देगी। अपने टैलंट पूल में बदलाव करने की योजना के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है।

कंपनी उन लोगों को बाहर रही रही है जो मौजूदा तकनीकी वातावरण में खुद को नहीं ढाल पा रहे हैं और उनकी जगह नए कौशल से युक्त लोगों की बहाली की जा रही है। नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को 3.5 करोड़ डॉलर (करीब 2.60 अरब रुपए) देने पड़े। पिछले वर्ष कंपनी ने 400 सीनियर कर्मचारियों  के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना का ऐलान किया था। लेकिन, इस वर्ष मर्जी से कंपनी छोड़ने की कोई योजना नहीं लाई गई। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की जरूरतों और कारोबारी लक्ष्यों को पूरा करने में हर कर्मचारी सक्षम होना चाहिए। वर्कफोर्स मैनेजमेंट स्ट्रैटजी के तहत कुछ बदलाव करने पड़े जिससे कर्मचारियों को निकालना पड़ा।

Supreet Kaur

Advertising