कॉफी उत्पादन 8% तक घटने के आसार

Monday, Jul 25, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्‍लीः पिछले साल कम बारिश और इस साल शुरूआत में हाई टेंपरेचर के कारण इस साल कॉफी उत्‍पादन में 8 फीसदी की कमी होने के आसार हैं। सरकार के अनुसार उत्‍पादन घटने से भारत से होने वाले कॉफी एक्‍सपोर्ट पर भी असर पड़ेगा। यह जानकारी लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमन ने दी।

 

सीतारमन ने बताया कि जिस समय कॉफी फसल पर फूल आने का दौर था उसी दौरान मौसम की मार पड़ी। इस कारण हजारों किसान प्रभावित हुए और उत्‍पादन प्रभावित हो रहा है। प्रभावित किसानों को कॉफी बोर्ड लगातार मदद कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि उत्‍पादन घटने का सीधा असर एक्‍सपोर्ट पर पड़ेगा, क्‍योंकि भारत में पैदा होने वाली 90 फीसदी कॉफी एक्‍सपोर्ट होती है। बता दें कि भारत में दुनिया का करीब 2 फीसदी ही कॉफी क्रॉप होती है लेकिन उत्‍पादन दुनिया के कुल उत्‍पादन का 4 फीसदी होता है। सीतारमन के अनुसार कॉफी एक्‍सपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार से मांग की थी कि ग्रीन कॉफी बीन्‍स को जी.एस.टी. से बाहर किया जाए। सरकार एक्‍सपोर्टर्स की मांग पर विचार कर रही है।

 

Advertising