भारत से कॉफी निर्यात अप्रैल से अगस्त में 18.15% बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉफी बोर्ड के अनुसार भारत का कॉफी निर्यात चालू वित्तवर्ष 2016-17 के पहले 5 महीनों में 18.15 प्रतिशत बढ़कर 1,63,615 टन रहा। निर्यात में यह वृद्धि, कम मूल्य प्राप्ति के बावजूद हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल से अगस्त अवधि में भारत ने 1,38,479 टन कॉफी निर्यात किया था।  

 

बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान कॉफी बीन के रोबस्टा किस्म के साथ-साथ इंस्टेन्ट कॉफी का निर्यात बढ़ा है। कॉफी की कुल बिक्री में वृद्धि, निर्यात से कम मूल्य प्राप्ति और फसल वर्ष 2016-17 (अक्तूबर से सितंबर) में घरेलू उत्पादन में गिरावट की संभावना के बावजूद हुई है।

 

आंकड़े दर्शाते हैं कि चालू वर्ष के पहले 5 महीनों में निर्यात से होने वाली प्राप्ति कम यानी 1,49,482 रुपए प्रति टन रही जो कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,68,408 रुपए प्रति टन का हुई थी। समय पर होने वाली बरसात की कमी और फूल लगने के महत्वपूर्ण चरण के दौरान अधिक तापमान के कारण कॉफी उत्पादन फसल वर्ष 2016-17 में 8.75 प्रतिशत घट कर 3,20,000 टन रह जाने का अनुमान है जो उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,48,000 टन रहा था। भारतीय कॉफी के मुख्य आयातक देश इटली, रूस, जर्मनी, बेल्जियम और तुर्की जैसे देश हैं जहां भारत के लगभग 50 प्रतिशत कॉफी का निर्यात होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News