GST: कोल्‍डड्रिंक्‍स के दाम बढ़ाएगी, किनले के कम करेगी Coca-Cola

Wednesday, Jun 28, 2017 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख पेय कंपनी कोका कोला इंडिया ने जी.एस.टी. के कार्यान्वयन के मद्देनजर अपने बोतलबंद (एयरेटेड) पेयों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। इसके साथ कंपनी अपने पानी ब्रांड किनले के दाम घटाएगी। कंपनी ने कहा है कि प्रस्तावित जी.एस.टी. में 40 प्रतिशत कर दायरे में उसका बोतलबंद पेय खंड सबसे अधिक प्रभावित होगा। कंपनी का कहना है कि प्रस्तावित कर दर औसत मौजूदा राष्ट्रीय कर की तुलना में काफी अधिक है।

पानी की नई श्रेणी पेश करेगी कंपनी
कोका कोला इंडिया ने एक बयान में कहा है, कर वृद्धि के बड़े हिस्से को वहन करने के बाद भी कंपनी के पास कीमतों में मामूली वृद्धि के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि कीमतों के लिहाज से संवेदनशील ग्राहकों के लिए वह बोतलबंद पेयों की एक वहनीय रेंज पेश करेगी। कंपनी के अनुसार उसने अपने बॉटलिंग भागीदारों से कहा है कि वे प्रमुख ब्रांड किनले के दाम घटाएं। कंपनी एक नई वेल्यू वाटर श्रेणी पेश करेगी जिसमें कीमत मौजूदा किनले ब्रांड से काफी कम होगी।

Advertising