जनवरी में कोयला उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ा

Monday, Feb 05, 2024 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का कोयला उत्पादन जनवरी में सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत बढ़कर 9.97 करोड़ टन हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 9.04 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 69.89 करोड़ टन से बढ़कर 78.41 करोड़ टन (अनंतिम) हो गया। 

इस साल जनवरी में देश का कोयला आपूर्ति सालाना आधार पर 8.2 करोड़ टन से बढ़कर 8.73 करोड़ टन हो गई। इसी तरह 31 जनवरी तक कोयला कंपनियों के पास कोयले का भंडार बढ़कर 7.03 करोड़ टन हो गया। यह 47.85 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। 

jyoti choudhary

Advertising