इस वित्त वर्ष में 37 खानें बंद करेगी कोल इंडिया

Saturday, Jun 10, 2017 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्लीः कोल इंडिया लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में अपनी 37 अव्यवहार्य खानों को बंद करेगी। साथ ही अपने अतिरिक्त श्रम बल को बंद की जाने वाली प्रस्तावित खानों के आसपास के इलाके के पुनर्विकास में लगाएगा। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी अनुषंगियां हर साल घाटे और लाभ वाली खानों का आकलन करती हैं और बिना लाभ वाली खानों को बंद कर देती हैंं।

Advertising