राजग सरकार के कार्यकाल में कोल इंडिया का उत्पादन 10.5 करोड़ टन बढ़ा: गोयल

Monday, Jun 11, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का उत्पादन 2017-18 में पिछले 4 साल में 10.5 करोड़ टन बढ़कर 56.7 करोड़ टन हो गया। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब देश कोयले की कमी का सामना कर रहा है।

गोयल ने कहा कि कोल इंडिया का उत्पादन 2013-14 में 46.2 करोड़ टन था जो 2017-18 में बढ़कर 56.7 करोड़ टन हो गया। गोयल राजग सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर मीडिया से मुखातिब थे। उनके पास रेल मंत्रालय का भी प्रभार है।

गोयल ने कहा, ‘‘जो पिछले 7 से 8 साल में नहीं हुआ वह पिछले 4 साल में हुआ है। कोल इंडिया का उत्पादन 4 साल में 10.5 करोड़ टन बढ़ गया जिसे 2013-14 से पहले पाने में करीब 7 साल लगे थे।’’ उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी रेलवे और कोयला मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों के चलते संभव हुई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में रेलवे के मालवहन में भी 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गोयल के अनुसार पिछले कुछ सालों में कोयला के आयात में भी कमी आई है।  
 

jyoti choudhary

Advertising